कोलकाता: कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई। अब तक राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण कुल नौ पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस उपायुक्त उदय शंकर बनर्जी की मौत हुई। वह लगभग 55 वर्ष के थे।
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘कोरोना शहीद’ कहा।
शर्मा ने ट्वीट किया, “बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान हमारे बेहतरीन अधिकारी एसीपी(मध्य) उदय शंकर बनर्जी की दिया। मौत हो गई। कोलकाता पुलिस की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साथ खड़ी है।”
कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत
