सुपर साइक्लोन अम्फान ने कोलकाता व हावड़ा में मचाई तबाही

सुपर साइक्लोन अम्फान ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है। दीघा, गंगासागर, काग द्वीप, चेमगुरी, सुंदरवन के अलावा

कई इलाकों में घंटों रही बिजली गुल

कोलकाता, समाज्ञा : बुधवार को सुपर साइक्लोन “अम्फान ” का कहर महानगर में भी देखने को मिला। अम्फान तूफान में कई पेड़ उखड़ गए जबकि कई लैंप पोस्ट भी गिर गए। अम्फान की भयावहता देखते ही बन रही थी। महानगर के कई इलाकों में रिकॉर्ड स्तर पर पेड़ गिरे। महानगर के मनिक तल्ला, बेलिया घाटा, फूल बागान, टेंगरा, नारकेलडांगा, उल्टाडांगा, इंटाली, न्यू अलीपुर, शेक्सपियर सरणी, मैदान, हेस्टिंग्स, बालीगंज, चितपुर, टॉलीगंज, चेतला, वेस्ट पोर्ट, इकबालपुर, कसबा सहित अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरे। कई जगहों पर गाड़ी के ऊपर भी पेड़ गिरे वहीं कहीं इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। पुलिस की तरफ से बताया गया कि जहां – जहां पेड़ गिर रहे थे वहां डीएमजी और केएमसी की टीम पेड़ को हटाने का काम कर रही थी। हालांकि जिस तादाद में पेड़ गिरे थे उन सभी को हटाना एक ही दिन में संभव नहीं था। फिर भी डीएमजी और केएमसी लगातार काम में जुटी थी। वहीं ईएसडी डिवीजन के तीन – चार जगहों पर लैंप पोस्ट गिरे। वहीं कई इलाकों में दुकान के छज्जे गिरने की भी खबर है। वहीं दूसरी तरफ तेज तूफान में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है। इसके कारण कई इलाके कई घंटों तक अंधेरे में डूब गए। सिर्फ मकानों और घरों की ही नहीं बल्कि रास्ते की स्ट्रीट लाइट भी तूफान की चपेट में आकर बंद हो गई थी।

वहीं दूसरी ओर हावड़ा में सुपर साइक्लोन ने पहली जान ले ली है। हावड़ा के राजकिशोर चौधरी लेन की रहने वाली 13 वर्षीय एक किशोरी आमफन का शिकार हो गई। उसकी पहचान लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *