कोलकाता : वर्षों से कवियों, लेखकों, पेंटरों और कलाकारों में लोकप्रिय कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित प्रतिष्ठित इंडियन कॉफी हाउस 103 दिन के बाद बृहस्पतिवार को खुल गया। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण कॉफी हाउस बंद था।
सुबह 11 बजे कॉफी हाउस का दरवाजा खुलते ही करीब 25 ग्राहक वहां पहुंच गए, उनमें से ज्यादातर ऐसे लोग थे जो अकसर कॉफी हाउस आते थे।
इंडियन कॉफी हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, सामान्य से कम ग्राहकों को फिलहाल आने की अनुमति है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया है और ग्राहकों तथा कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।’’
कोविड-19 दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल को लेकर स्थानीय थाना और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकें करने के बाद कॉफी हाउस को खोला गया है।
कॉफी हाउस सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक खुलेगा। लॉकडाउन से पहले यह सोमवार से रविवार तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुलता था।
कोविड-19 : 103 दिन बाद खुला कोलकाता का प्रतिष्ठित इंडियन कॉफी हाउस
