कोलकाता : सारधा मामले की सुनवाई को जल्द पूरा करने और मामले का फैसला जल्द से जल्द करवाने के लिए कुणाल घोष के वकील ने बारासात अदालत ने अर्जी दायर की है। इस बात की जानकारी देते हुए सोमवार को कुणाल घोष ने एक फेसबुक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में कुणाल घोष ने लिखा है कि उनके वकील अयन चक्रवर्ती ने मामले की जल्द सुनवाई और फैसले के लिए अर्जी दायर की है। यह दीर्घमियादी प्रक्रिया नहीं है, ऐसा बताया गया है। कुणाल घोष के वकील द्वारा अर्जी दायर करने के बाद न्यायाधिश ने सरकार पक्ष ने सभी कागजादों को प्रस्तुत रखने का निर्देश दिया है। अदालत से बाहर निकलने पर कुणाल घोष ने कहा कि इन मामलों में आगे बढ़ने का अधिकार पुलिस के पास नहीं है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जो राजीव कुमार सिट की जांच के मामलों में विभिन्न अदालतों का चक्कर काट रहे हैं, उस राजीव कुमार पर ही जांच में बाधा पहुंचाने के कई मामले अलग से चल रहे हैं। सुप्रिम कोर्ट में अलग से हलफनामा जमा किया गया है। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे अभी तक अदालत पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई हो और फैसला आए। मैंने जान-बुझकर कोई गलत काम नहीं किया है। मामले की रोज सुनवाई हो। मैं जल्द से जल्द फैसला चाहता हूं। अदालत इसकी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि मेरे वकील अयन चक्रवर्ती ने कहा है कि मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद मैं सीआरपीसी 319 की धारा का प्रयोग करके कई ऐसे लोगों को अदालत में लाने पाउंगा, जिनको राजीव कुमार ने गलत तरीके से दूसरे मामलों में फंसाकर मुझे उन मामलों से बाहर रखा है।
शारदा मामले की जल्द सुनवाई और फैसला चाहते हैं कुणाल घोष
