पूछा – मास्क और सैनिटाइजर मिल रहा है या नहीं
पहले खुद रहे स्वास्थ्य, फिर करें काम
कोलकाता : कोरोना वायरस का आतंक चारों तरफ फैल गया है। जहां लोग घरों में खुद को सुरक्षित रखने के लिए बैठे हैं वहीं पुलिस लगातार उनकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं। खुद के परिवारों की चिंता किए बगैर दिन – रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इन्हीं पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की शाम लालबाज़ार और भवानी भवन पहुंचीं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 5.15 बजे मुख्यमंत्री कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाज़ार पहुंची। दरअसल, नवान्ना से निकल कर मुख्यमंत्री सीधे यहां पहुंचीं। यहां करीब 10-15 मिनट तक रही। यहां पहुंचने पर वे सीपी अनुज शर्मा के कमरे में पहुंचीं। उन्होंने सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया। कमरे में पहुंचकर उन्होंने पूरे कमरे को देखा। एक्वेरियम सहित कमरे के इंटेरियर को सराहा। साथ ही उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरा से निगरानी देखी तो उसपर भी सीपी को सराहा। इसके बाद वे नीचे आई। कंपाउंड में पहुंचकर उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी सुरक्षा को लेकर पूछा मसलन कोरोना के दौरान उन्हें सुरक्षा संबंधित चीजें मिल रही है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले वे खुद स्वास्थ्य रहें , अपने परिवार को स्वास्थ्य रखें और सारी सावधानी बरतते हुए काम करें। उन्होंने उनकी हौसला आफजाई करते हुए कहा कि इस दौरान वे जो काम कर रहे है वह तारीफ का काबिल है।
लालबाज़ार कोरिडोर में मौजूद पुलिसकर्मियों को डेढ़ मीटर दूर रहने की सलाह दी
मुख्यमंत्री जब सीपी के कमरे से बाहर निकली तब उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनका तथा उनके परिवार का हालचाल पूछा। इस दौरान वहां कोरिडोर में खड़े पुलिसकर्मियों को उन्होंने कहा कि वे दूरी नहीं मेंटेन कर रहे हैं । उन्होंने उन सभी को डेढ़ मीटर दूर रहने की सलाह दी। साथ में यह भी कहा कि जो मास्क वे इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है। उन्होंने सीपी को अच्छे किस्म के मास्क देने का निर्देश दिया।
भवानी भवन में गेट पर तैनात पुलिसकर्मी को मास्क देने का डीसी को निर्देश
लालबाज़ार से निकाल कर मुख्यमंत्री भवानी भवन पहुंची। वहां गेट पर ही वे उतर गई। उनके आते ही डीसी साउथ मिराज खालिद भी वहां पहुंच गए। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने मास्क नहीं पहना था। यह देखकर उन्होंने डीसी को उसे तथा सभी पुलिसकर्मियों को मास्क देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने डीसी से पूछा कि पुलिस बैरेक को सैनिटाइज किया जा रहा है या नहीं। डीसी के हां कहने पर भी सीएम ने बैरेक को अच्छे से सैनिटाइज करने का निर्देश दिया।