रांची: बिहार चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए एक अच्छी खबर आई है । झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले में चाईबासा कोषागार से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव को जमानत दी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एक अन्य मामले में सजायाफ्ता होने कारण फिलहाल जेल में ही रहेंगे । झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद को जमानत के लिए 50-50 हजार के दो निजी मुचलके देने और दो लाख रुपये की जुर्माना राशि जमा करने को कहा ।लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के दुमका केस में सजायाफ्ता हैं और मामले में उन्हें अभी जमानत मिलनी बाकी है । नवंबर में दुमका केस में भी लालू यादव की सजा की आधी पूरी हो जाएगी ।लालू यादव के वकील उम्मीद कर रहे हैं कि नवंबर के बाद वो जेल से बाहर आ सकते हैं ।
लालू प्रसाद यादव को मिली बेल किन्तू रहेंगे अभी जेल में
