केंद्रीय बलों का राज्य में उतारने का मतलब जनता के मन में भय उत्पन्न करना – अरूप रॉय

जिले में पहुंची केंद्रीय बल, रूट मार्च शुरू
हावड़ा,समाज्ञा: चुनाव के दिन-तारीख की घोषणा से पहले, केंद्रीय बलों को राज्य में उतारने का मतलब वास्तव में जनता के मन में भय उत्पन्न किया जा रहा है। राज्य के सहकारिता मंत्री व हावड़ा तृणमूल के चेयरमैन अरूप रॉय का केंद्रीय बलों का राज्य में आने को लेकर कुछ ऐसा ही मानना है। रविवार को अरूप रॉय ने हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में ‘बंगाल चाहता है उनकी बेटी’ कार्यक्रम पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरूप रॉय ने कहा कि राज्य की जनता हमेशा राज्य की बेटी के साथ खड़ी रही है और रहेगी। भाजपा चाहे जितना दम क्यों ना लगा ले, इसबार भी तृणमूल भारी मतों से जीतेगी और ममता बनर्जी ही मुख्यमंत्री बनेंगी। वहीं राज्य में चुनाव की तारीख के घोषणा से पहले केंद्रीय बलो के आने पर मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शांतिपूर्ण चुनाव चाहता है। राज्य में कोई अशांति नहीं है। लेकिन भाजपा ने पहले से राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात कर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। संवाददाता सम्मेलन में मंत्री अरूप रॉय ने आगे कहा कि डोमजूड़ में तृणमूल भारी अंतर से जीतेगी। जवाब में, राजीव बनर्जी ने कहा कि वह इस केंद्र में लड़ेंगे और लोगों का फैसला उनके पक्ष में होगा।
मालूम हो कि हावड़ा सिटी पुलिस क्षेत्र में एक कंपनी बल आया है। सेंट्रल हावड़ा के टिकियापाड़ा में एक निजी स्कूल में उनके रहने की व्यवस्था की गई है। शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे सैनिक पहुंचे। रविवार से शहर के विभिन्न इलाकों में जवानों ने मार्च शुरू किया। वहीं सीआरपीएफ की एक कंपनी दोपहर में ग्रामीण हावड़ा पहुंची। कुछ घंटों के भीतर, उलूबेड़िया और राजापुर पुलिस स्टेशनों में कई स्थानों पर रूट मार्च शुरू हुआ। हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार बल में एक अधिकारी सहायक कमांडेंट के पद के, दस अधिकारी सहायक सब-इंस्पेक्टर के पद के, 14 हेड कांस्टेबल और 21 कांस्टेबल हैं। शनिवार की रात ही जवानों ने उलूबेड़िया उटी रोड, उलूबेड़िया अदालत, फुलेश्वर, राजापुर पुलिस स्टेशन के उलूबेड़िया-आमता रोड सहित कई स्थानों पर मार्च किया। बल के साथ उलूबेड़िया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक कौशिक कुंडू और राजापुर के पुलिस अधिकारी अजय सिंह भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *