वार्ड नंबर 24 के हरिजन बस्ती में 41 से ज्यादा लोग मिले कोरोना संक्रमित
हावड़ा,समाज्ञा: हावड़ा नगर निगम के एक इलाके में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों को पाया गया है। 24 नंबर वार्ड के हरिजन बस्ती में एक ही जगह से सबसे ज्यादा 41 लोगों को संक्रमित पाया गया। सूत्रों के अनुसार सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है।जानकारी के मुताबिक 10 दिन पहले इस बस्ती में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गयी थी। इसके बाद हावड़ा नगर निगम की ओर से 130 लोगों का नमुना संग्रह किया गया। इसके बाद यह जानकारी मिली की इनमें से 41 लोग इस गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इन सभी लोगों में इस रोग के कुछ भी लक्षण नहीं दिख रहे थे। इस बस्ती के करीब 150 लोग वर्तमान में हावड़ा में विभिन्न जगहों पर सफाई कर्मी के तौर पर काम करते हैं। बस्ती के ही कुछ लड़कों को वॉलिंटियर के तौर पर पुलिस ने नियुक्त किया है जिनके द्वारा जरूरी चीजों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। लेकिन यह मामला सामने आने के बाद अभी इन लोगों को वर्तमान में कहीं भी काम करने नहीं दिया जा रहा है और न ही बस्ती से लोगों को बाहर निकालने की इजाजत दी गई है। बस्ती को चारों ओर से बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से इनके खाने-पीने और जरूरी चीजे मुहैया करायी जा रही है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल बुधवार तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,290 हो गया, जिनमें 1381 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में नौ और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 135 हो गया है।