कोलकाता: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 (एनएच-34) के चौड़ीकरण का अंतिम चरण 31 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।उत्तर बंगाल को राज्य के दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाले इस राजमार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर चार-लेन की जा रही है।एनएचएआई के सीजीएम आरपी सिंह ने बताया कि परियोजना के अंतिम चरण के रूप में नादिया जिले के बाराजगुली और कृष्णानगर के बीच एनएच-34 के 67 किलोमीटर लंबे हिस्से को चौड़ा कर चार-लेन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि एनएचएआई के सीजीएम आरपी सिंह ने बताया कि 1,100 करोड़ रुपये के इंजीनियरिंग खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) ठेके के 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि इस चरण के पूरा होने के बाद कोलकाता और उत्तर दिनाजपुर जिले में दालखोला के बीच एनएच-34 का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा चार-लेन हो जाएगा।
बंगाल में 31 अगस्त से शुरू होगा एनएच-34 चौड़ीकरण परियोजना का अंतिम चरण
