बंगाल में होने वाले विधानसभा से चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में उथल-पुथल जारी है इसी कड़ी में मंगलवार की दोपहर राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि उन्होंने विधायक एवं पार्टी से त्याग नहीं दिया है इसकी सूचना देते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री को भी सौंपा है
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने शुक्ला का इस्तीफा स्वीकार किया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सलाह पर मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद से लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा स्वीकार लिया।
शुक्ला युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री थे।
राज्यपाल ने एक आदेश में कहा, ‘‘तुरंत प्रभाव के साथ लक्ष्मी रतन शुक्ला मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रह जाएंगे।’’
धनखड़ ने आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री की सिफारिश के अनुरूप खेल और युवा मामलों के विभाग का प्रभार अरूप बिस्वास के पास होगा।
अरूप बिस्वास युवा और खेल मामलों के मंत्री हैं।