मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय रौत के बीच का विवाद बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस गिराए जाने के बाद कंगना और महाराष्ट्र सरकार के विवाद में तब्दील हो चुका है। कंगना आज मुंबई से वापस जा रही हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘भारी मन से मुंबई से जा रही हूं, किन्तु इन दिनों जिस प्रकार मुझे धमकाया गया, मुझ पर हमले किए गए, तंज कसे गए, मुझे जानलेवा हथियारों से सुसज्जित सिक्योरिटी का अपनी रक्षा के लिए सहारा लेना पड़ा, यह बताता है कि मेरा मुंबई का पीओके से तुलना करना एकदम सटीक था।’ महा सरकार को निशाना बनाते हुए कंगना ने कहा कि रक्षकों ने स्वयं को विध्वंसक घोषित कर दिया है और वह लोकतंत्र के विध्वंस का काम कर रहे हैं। वह आगे लिखती हैं कि ‘ किन्तु मुझे कमजोर समझना उनकी भूल है बल्कि एक औरत को धमकाकर, वह अपनी ही छवि बिगाड़ रहे हैं।
बता दें कि कंगना के बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रयोग वाले खुलासे के बाद उन्होंने शिव सेना नेता संजय राउत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कंगना को मुंबई वापस ना आने की धमकी दी है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने ऐलान किया था कि वह ९ सितंबर को मुंबई वापस आ रही है। किन्तु उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर एक नोटिस चिपकाया और कुछ ही घंटो में कथित अवैध हिस्से को तोड दिया। इसी संबंध में कल कंगना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिली थी।