चेन्नई, 14 अगस्त (भाषा) फिल्म जगत के कई दि्ग्गजों और प्रशंसकों ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए संदेश और शुभकामनाएं दीं।
संगीतकार ए आर रहमान ने ट्वीट किया,‘‘मेरा अनुरोध है कि सभी संगीत प्रेमी उनके लिए प्रार्थना करें।” शुक्रवार शाम बालासुब्रह्मण्यम की हालत गंभीर होने की खबर मिलने के बाद अभिनेता धनुष ने ट्वीट किया, “सभी लोग एस पी बालासुब्रह्मण्यम सर के लिए प्रार्थना करें।’’
धनुष ने संगीतकार इलैयाराजा का वीडियो संदेश भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एसपीबी यानी बालसुब्रह्मण्यम के लिए सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश में कहा था, ‘‘जल्द ही लौट आओ’’।
बोनी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘तिरु एस पी बालासुब्रह्मण्यम के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।”
वहीं शेखर कपूर ने भी महान गायक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।
पांच अगस्त को गायक ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर दी थी।