-आरोप, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या
-दावा, मोदी सरकार का फैसला असंवैधानिक
कोलकाता : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए वाम मोर्चा ने बुधवार को कोलकाता में एक विरोध रैली का आयोजन किया । विरोध रैली में माकपा, भाजपा, आरएसपी, फाब्ला, भाकपा(माले) सह एक दर्जन से अधिक वामपंथी दल तथा शाखा संगठनों ने हिस्सा लिया। इस रैली में वाम मोर्चा के चेयरमैन विमान बोस, सुर्यकांत मिश्र, मनोज भट्टाचार्य व दूसरे वरिष्ठ वामपंथी नेता भी शामिल हुए। रैली लेनीन मूर्ति से शुरू हुआ तथा सियालदह में संपन्न हुआ। वामो चेयरमैन विमान बोस ने कहा कि मोदी सरकार को यह फैसला गैरकानूनी व असंवैधानिक है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या की है। हम धारा 370 खत्म करने का विरोध करते हैं।
विमान बोस ने कहा कि केंद्र का यह फैसला केवल जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित है, यह सोचना गलत है। यह केवल जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित नहीं है। धारा 370 खत्म करना लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता तथा संविधान पर भी हमला है। वामपंथी केंद्र सरकार के इस कथित फैसले का विरोध करते हैं तथा आम लोगों से भी जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति समर्थन की अपील करते हैं। मालूम हो कि वाम मोर्चा ने केंद्र के इस फैसले के विरोध में बुधवार को राज्य के साथ ही देशव्यापी विरोध रैली की घोषणा की थी। बुधवार को राज्य के विभिनिन जिलों में भी वाम दलों की ओर से विरोध जुलूस का आयोजन किया गया।