कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाए गए सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन की वजह से बृहस्पतिवार को जन-जीवन प्रभावित रहा।
लॉकडाउन शुक्रवार को भी लागू रहेगा
इस दौरान दवा और दूध की दुकानें और पेट्रोल पम्प खुले रहते हैं।कोलकाता और अन्य जिलों में अधिकतर लोगों के घरों में रहने से सन्नाटा पसरा रहा और आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों के अलावा अधिकतर सार्वजनिक तथा अन्य वाहन सड़कों से नदारद रहे।कोलकाता और अन्य जिलों में प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं ताकि लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने से रोका जा सके।
यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान सेवाएं निलंबित हैं और हावड़ा और सियालदह टर्मिनल से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।अंतर-राज्य जलमार्ग पर फेरी सेवाएं भी निलंबित हैं।
पश्चिम बंगाल में बुधवार तक कोविड-19 के 1,25,922 मामले सामने आ चुके थे, जिनमें से 2,581 लोगों की जान जा चुकी है।
बंगाल में सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन से जन-जीवन प्रभावित
