नई दिल्ली: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने आज कड़े शब्दों में लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के भ्रमित करने की राजनीति की निन्दा की एवं स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी के एलजेडी से कोई लेना देना नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘ हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि बीजेपी के एलजेपी से कोई संबंध नहीं हैं और हम भ्रम फैलाने की इस राजनीति की निन्दा करते हैं।
उनका इशारा चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयानों की ओर था जिसमें वो एक ओर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे बीजेपी नेताओं कि प्रशंसा करते तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू अध्यक्ष और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताने कसते। इन बयानों के कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि एलजेपी ओर बीजेपी के बीच कुछ मूक समझौता चल रहा है किन्तु बीजेपी ने ऐसी सभी शंकाओं को आज स्पष्ट रूप से नकर दिया।
जावेडकर ने स्पष्ट किया कि बिहार में बीजेपी का गठबंधन केवल जेडीयू, जीतन राम मांझी के हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के साथ है एवं उन्हें विश्वास है कि यह एनडीए आगामी चुनाव में तीन चौथाई सीटों के साथ विजयी होगी। एलजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एलजेपी पार्टी वोट कटुआ से अधिक कुछ नहीं है एवं चुनाव में उनका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने भी पासवान का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया कि ‘ चिराग को भ्रम में रहना, उसे पालना और फैलाना नहीं चाहिए ‘।