21 मई के बाद खुलेंगे बड़े स्टोर, सैलून और ब्यूटी पार्लर, रात्रि कर्फ्यू लागू नहीं

‘एक दिन के अंतराल पर खुलेंगे सरकारी-निजी दफ्तर

‘राज्य में 27 मई से ऑटोरिक्शा सेवाएं भी शुरू होगी

अंतर-जिला बस सेवाएं 21 मई से शुरू होंगी

कोलकाता : केंद्र के बाद बंगाल सरकार ने भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा करते हुए लॉकडाउन 4.0 को लेकर एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की और कई क्षेत्रों में बंद से छूट की
घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा केंद्र की एडवाइजरी के बावजूद बंगाल में आधिकारिक रूप से रात्रिकालीन (नाइट) कर्फ्यू लागू नहीं होगा। नाइट कर्फ्यू के तहत लोगों के शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक निकलने पर रोक है। हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अवधि में वे अपने घरों से नहीं निकलें। इस दिन, राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष सभी इलाकों में बड़े स्टोर्स को 21 मई के बाद खोलने की अनुमति होगी। हालांकि, बड़े मॉल व रेस्त्रां अभी नहीं खुलेंगे। 21 मई से अंतर जिला व अंतर राज्यीय बस सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 27 मई से 2 सवारियों के साथ ऑटो रिक्शा चलाने की भी अनुमति होगी। उन्होंने नॉन कंटेनमेंट जोन में 27 मई के बाद ऑड- इवेन के आधार पर हॉकर्स को दुकान खोलने की भी इजाजत दी। हालांकि, इसके लिए कोलकाता नगर निगम व संबंधित प्रशासन की ओर से पास जारी किया जाएगा साथी बाजार को पूरी तरह सैनिटाइज करना होगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की भी इजाजत दी। लेकिन, पूरी तरह सैनिटाइज किए जाने के बाद ही यह खोले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने साथ ही निजी कार्यालयों/ संस्थानों को भी 31 मई तक 50 फीसद कार्यबल के साथ एक-एक दिन के अंतराल पर खोलने की इजाजत दी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 मई से खेलों का भी आयोजन हो सकता है। लेकिन, भीड़ की इजाजत नहीं होगी। राज्य में स्थित सभी शिक्षण संस्थान, आईसीडीएस सेंटर आगामी जून के दूसरे सप्ताह तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, मेट्रो रेल के साथ-साथ सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जीम, स्वीमिंग पूल, पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम व अन्य अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और लगभग 2 मीटर यानी 6 फीट की दूरी बनानी होगी। बुजुर्ग, गर्भवती महिला, 10 साल से कम उम्र के बच्चों क बहर निकलना वर्जित है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना से कार्रवाई की जाएग

तीन भागों में बंटेंगे कंटेंनमेंट जोन

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बंगाल में कंटेनमेंट जोन को तीन कैटिगरी में बांटा जाएगा। इसमें जोन-ए, जोन-बी, जोन सी की कैटिगरी बनाई जाएगी। जोन ए- इफेक्टेड जोन, बी- बफर जोन व सी क्लीन जोन होगा। ए यानी इफेक्टेड जोन को छोड़कर बाकी जोन में दुकानें खोलने सहित अन्य गतिविधि की इजाजत होगी।

120 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी प्रवासी श्रमिकों से कुछ धैर्य रखने का आग्रह करती हूं। हम हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने 105 ट्रेनें बुक कर रखी हैं, जिसमें 15 ट्रेनें पहले ही राज्य में पहुंच चुकी हैं। हम जल्द ही 120 और ट्रेनों को चलवाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 235 स्पेशल ट्रेनें अगले कुछ दिनों में बंगाल पहुंचेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से अब तक बंगाल में ढाई से तीन लाख लोग आ चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *