कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रंसिंग कर लॉक डाउन को और दो सप्ताह तक बढ़ाने को कहा ताकि कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानमंत्री संग मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में बैठक कर कहा कि लॉक डाउन को ३० अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा है तो कुछ सोच समझ कर ही कहा है। वैसे भी हमने पहले ही कहा था कि केंद्र जो फैसला करेगा हम उसे मानने के लिए तैयार है।
लॉकडाउन की अवधि बढ़ी 30 अप्रैल तक : सीएम
