कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार की अपराह्र एक दवा दुकान में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कमरहाटी क्षेत्र में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकान के भीतर रखे एक बैग में अपराह्र लगभग एक बजे विस्फोट हुआ। बैग के अंदर कुछ अवैध पटाखे रखे थे।उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी। हमने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बंगाल में दवा की दुकान में कम तीव्रता का विस्फोट
