कोलकाता , समाज्ञा : सितंबर महीने के पहले दिन ही आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपयेकी बढ़ोतरी की है. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 75 रुपयेका इजाफा हुआ है.
आज से 25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर
