आज से मछुआ फल मंडी में नहीं आएगी कोई बड़ी वाहनें !

मछुआ में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर नहीं मिली है कोई नोटिफिकेशन : सोहराब

आज होनी है प्रशासन के साथ एक मीटिंग

लोडिंग और अनलोडिंग की व्यवस्था की गई है कोना बस स्टैंड के पास
मंडी को बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट करने पर भी प्रशासन कर रहा है विचार

कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोलकाता के मशहूर और वृहत्तर फल मंडी मछुआ फल मार्केट में आज यानी सोमवार से कोई बड़ी गाड़ियां प्रवेश नहीं करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। मगर इस बारे में कलकत्ता मछुआ फल मर्चेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद सोहराब का कहना है कि अभी तक इस फैसले को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं मिली है। वाहनों की प्रवेश पर पाबंदी अगर होती है तो उन्होंने यह सवाल उठाया कि कोना एक्सप्रेस बस स्टैंड के पास या संतरागाछी में वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग करने से क्या कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा? अगर यहां पर बड़ी वाहनों से माल को छोटे वाहनों में ले जाया जायेगा तो क्या संक्रमण से बचा जा सकेगा? वहीं उन्होंने यह भी बताया कि एक बड़ी वाहन के माल के लिए चार छोटी वाहनें लगेंगी। एक बड़ी वाहनों में एक ड्राइवर और एक खलासी से काम चल जाता है मगर चार वाहनों के लिए ८ ड्राइवर और खलासी तथा १६ मजदूर लगेंगे। जमीनी स्तर पर यह संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब व्यवसाई प्रशासन के गाइडलाइन को मानकर कार्य कर रहे है। हमलोगों ने यह भी कहा है कि रात १० से सुबह ६ बजे तक के बीच माल की लोडिंग और अनलोडिंग कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वाहनों के प्रवेश की पाबंदी को लेकर बात – विचार चल रहा है। प्रशासन की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है। हालांकि इस स्थिति को देखते हुए आज यानी सोमवार को हमारी मीटिंग है जहां हम प्रशासन को अपनी समस्या से रूबरू करवाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तो फल मंडी के व्यावसायियों को परिवार पालना भी काफी मुश्किल हो गया है। मजदूरों की भी कमी है। ऐसे में स्थिति से लड़ने के लिए सभी को एक जुट होने की जरूरत है।
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि मछुआ फल मंडी में दूसरे राज्यों से फलों को लाया जाता है। मगर सोमवार से फलों को लाने वाली ट्रकों तथा लॉरी को सीधे मछुआ मार्केट में घुसने की अनुमति नहीं रहेगी। इन ट्रकों को कोना एक्सप्रेस बस स्टैंड के पास ही खड़ा कराया जाएगा। वहीं पर फलों की लोडिंग और अनलोडिंग की जाएगी। सूत्रों की माने तो प्राथमिक तौर पर वहां से माल को छोटी वाहनों में लेकर मंडी तक पहुंचाया जाएगा। वहीं अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इसे ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है। दो – तीन दिन तक सर्वे के बाद यह फैसला लिया गया है। प्रशासन की तरफ से यह भी खबर आ रही है कि मछुआ फल मंडी को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। यानी मछुआ फल मंडी को भी दूसरी जगह शिफ्ट करने के बारे में भी प्रशासन विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केएमसी के पूर्व मेयर और वर्तमान चेयरमैन फिरहाद हकीम ने गुरुवार को वृहत्तर बड़ाबाज़ार, जोड़ासांको और पोस्ता इलाके के बाज़ार में ट्रकों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव दिया था। दूर – दराज से आने वाली वाहनों के बाज़ार में ना आना से कुछ हद तक कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। उनके इस प्रस्ताव के बाद ही जोड़ासांको थानांतर्गत मछुआ फल मार्केट में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का प्रशासन ने फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *