न्यूटाउन हिट एंड रन मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

हिन्दी मीडिया हाउस के नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी : पुलिस

कोलकाता, समाज्ञा : नववर्ष के पहले दिन न्यू टाउन में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत की घटना में विधाननगर की पुलिस ने आखिरकार लापरवाह गाड़ी का पता लगा लिया और साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। हिट एंड रन के इस मामले में पुलिस प्रतीन कुमार खानरा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मुख्य अभियुक्त तक पहुंची।
सोमवार को आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नारकेल बगान में विरोध-प्रदर्शन किया और पथावरोध किया। छात्रों की मांग थी कि घातक गाड़ी के मालिक की पहचान और सीसीटीवी फुटेज को जारी करना होगा। विधाननगर पुलिस कमिश्‍नरेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घातक गाड़ी हिन्दी मीडिया हाउस सन्मार्ग के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
साल के पहले दिन रविवार को आलिया यूनिवर्सिटी के न्यूटाउन परिसर के ठीक बाहर भयानक पथ दुर्घटना में एक लापरवाह गाड़ी द्वारा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र को टक्कर मार दी गयी। इस दुर्घटना में आलिया यूनिवर्सिटी का भूगोल का छात्र शकिल अहमद बुरी तरह घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ टक्कर मारने के बाद घातक गाड़ी मौके से फरार हो गयी। करीब 15 मिनट पर दुर्घटनास्थल पर ही पड़े रहने के बाद शकिल को स्थानीय लोग अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ही पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे थे। साल के पहले दिन ही सड़क हादसे में अपने सहपाठी को खोने की वजह से आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों में काफी गुस्सा भर गया था। छात्रों ने इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने गाड़ी के असली मालिक की पहचान जाहिर करने की मांग के साथ-साथ मृत छात्र के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी रखी।
इस बारे में विधाननगर पुलिस कमिश्‍नरेट के डीसी न्यूटाउन प्रवीण प्रकाश ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रुबी के पास मौजूद टोयोटा के शोरुम से हमें घातक गाड़ी मिली है, जहां इस गाड़ी को मरम्मत के लिए भेजा गया था। यह गाड़ी सन्मार्ग मीडिया हाउस के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद गाड़ी को चलाकर टोयोटा के शोरुम में ले गया था। जिस व्यक्ति ने इस गाड़ी को टोयोटा के शोरुम तक पहुंचाया उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ की गयी।
पकड़े गये व्यक्ति का दावा है कि दुर्घटना के समय वह गाड़ी नहीं चला रहा था, बल्कि जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, उसने कहा था कि गाड़ी को शोरुम में दे आओ। इसके बाद ही उसकी सूचना के आधार पर टेक्नो सिटी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को विधाननगर पुलिस कमिश्‍नरेट के अधिकारियों ने मीडिया हाउस सन्मार्ग में पहुंच कर पुछताछ की। डीसी न्यूटाउन प्रवीण प्रकाश के आश्‍वासन के बाद आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन को समाप्त कर दिया।
वही दूसरी ओर अभियुक्त के खिलाफ अनइच्छाकृत खून का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *