निजीकरण के नाम पर सरकारी प्रतिष्ठान बेचने का लगया आरोप
सिलीगुड़ी : उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन के मौके पर सोमवार को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में तृणमूल सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट पर भी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘फेकधारी सरकार, फेकधारी बजट’ कहा, यानी फर्जी सरकार का फर्जी बजट। उन्होंने कोलकाता से सिलीगुड़ी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत और 675 किलोमीटर नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 25 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में सड़क निर्माण करने के लिए बंगाल सरकार ही काफी है। उक्त रुपये को किसानों में बांट दिया जाए। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कृषि कानून को सरकार रद्द नहीं कर रही है। उल्टे बजट में पेट्रोल व कृषि उपकरणों पर सेस बढ़ाकर किसानों व आम जनता पर और बोझ बढ़ाने का काम किया गया है। इसलिए, यह बजट किसान विरोधी व जन विरोधी है। मुख्यमंत्री ने केंद्र पर चुन-चुन कर हमला करते हुए कहा कि बीमा के क्षेत्र में 74 प्रतिशत एफडीआई लाकर इसे भी बेचने पर सरकार तूल गई है। नोटबंदी की तरह बैंकबंदी की ओर सरकार बढ़ रही है। एयर इंडिया, रेलवे, सेल, बीएसएनएल हर केंद्रीय प्रतिष्ठानों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित है कि नहीं, यह भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि चाय बगान श्रमिकों की बात केंद्र सरकार करती है। जबकि, बंद चाय बगान खोलने की बात करने के बाद भी केंद्र सरकार ने कोई पहल नहीं की। भाजपा सरकार सिर्फ झूठे वादे करती रहती है। उन्होंने कहा कि बगान श्रमिकों के लिए चाय सुंदरी परियोजना के तहत हम घर का निर्माण करा रहे हैं। स्वास्थ्य साथी कार्ड के माध्यम से वर्ष में पांच लाख रुपये तक प्रत्येक परिवार के इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है।