कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के चाय बागानों को खोलने की मंजूरी दे दी है। गुरुवार की दोपहर, राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर चाय बागानों को चालू रखने की अनुमति दी गयी है, लेकिन, केवल 15 फीसदी मजदूर ही रोटेशन के आधार पर प्रतिदिन काम करेंगे। इसमें काम करने वाले मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का विशेष तौर पर ख्याल रखने को कहा गया है।
इसके अलावा, इस दिन, राज्य के खुदरा और अन्य कुटीर उद्योगों को भी चालू करने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और भीड़भाड़ ना हो. लोगों के जीवन के लिए आवश्यक चीजों के परिवहन के लिए भी उन्होंने व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है।
उद्योग जगत को दी बड़ी जिम्मेवारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के उद्योग जगत को बड़ी जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बाजारों में लोग नियमित चीजें खरीदने के लिए जा रहे हैं। इन बाजारों को सैनिटाइज करके रखना जरूरी है। उद्योग जगत को कम से कम एक-एक बाजार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
वाणिज्यिक लाइसेंस रिनिवल की मियाद बढ़ायी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेड लाइसेंस के रिनिवल की मियाद बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि 30 जून तक इसे रिन्यू कराया जा सकता है। सीएम ने कहा कि जहां-जहां भी बाजार दुकान आदि खोलने की अनुमति दी गयी है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा।