सोशल डिस्टेंसिंग समझाने सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी निशान बनाकर बताया कैसे दूर रहें

कोलकाता : कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के बीच पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को खुद जागरूकता फैलाती दिखीं। कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित सब्जी बाजार में ममता बनर्जी जमीन पर गोला बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग समझा रही थीं। चेहरे पर रुमाल बांधे ममता बनर्जी ने लोगों को दूर-दूर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। यहां उन्होंने लोगों से कहा, कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की सलाह है कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इसका मतलब है कि लोग एक-दूसरे से कम से कम मिले जुलें और मिलने पर भी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। लोगों को यही समझाने के लिए ममता बनर्जी खुद कोलकाता के एक बाजार में पहुंच गईं और लोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सब्जी की दुकान के बाहर एक व्यक्ति ईंट से निशान बना रहा था। ममता बनर्जी ने उस व्यक्ति से ईंट ले ली और खुद सड़क पर गोला बनाने लगीं। गोला बनाने के साथ-साथ वह लोगों को भी समझाती रहीं कि इसी गोले में खड़े हों और दूर-दूर रहें। वह खुद लगभग एक मीटर की दूरी पर कई गोले बनाती रहीं और लोगों को समझाती रहीं कि सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है। जिन लोगों ने आस-पास गोला बनाया था उन गोलों को मुख्यमंत्री ने क्रॉस किया और उससे दूर गोले बनाएं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस कार्य की लोग जम कर सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कठिन हालात में जो नेता ख्ाुद सड़कों पर उतर कर लोगों के बीच जाता है वहीं सच्चे मायने में जन प्रतिनिधि कहलाने का हकदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *