मामले की अगली सुनवाई जनवरी दूसरे हफ्ते
कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं। एक ओर उनकी पार्टी के दिग्गज नेता उन्हें छोड़कर जा रहे हैं, तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें शुक्रवार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और सांसद अर्जुन सिंह सहित तीन अन्य नेताओं को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है और भाजपा नेताओं पर दर्ज अपराधिक मामलों के बारे में जानकारी मांगी है। भाजपा नेताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार व पुलिस को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई तक राज्य में भाजपा के उन पांच नेताओं पर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन नेताओं की याचिकाओं पर बंगाल सरकार को नोटिस जारी किए हैं। मामले की अगली सुनवाई जनवरी दूसरे हफ्ते में होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ प्रदेश भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। प्रदेश भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज आपराधिक मामलों को रद्द करने की मांग की थी।