कोलकाता, समाज्ञा : केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस बार बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का शुक्रवार को एलान किया। आयोग के इस फैसले पर राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए हैं। चुनाव तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद ममता ने संवाददाता सम्मेलन कर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में आठ चरणों में चुनाव भाजपा के कहने पर करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने वही किया जो भाजपा ने कहा। ममता ने सवाल किया कि जब तीन राज्यों में एक चरण में और असम में तीन चरणों में चुनाव कराया जा रहा है तो बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने का फैसला क्यों लिया गया? अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी एक ही राउंड में वोटिंग क्यों नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के एक ही जिले में दो-तीन चरणों में चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं, यह भाजपा ने जानबूझकर करवाया है। उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिले का जिक्र किया जहां तृणमूल मजबूत है और इसीलिए वहां तीन राउंड में वोटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। ममता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, भाजपा को बंगाल की जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि खेल जारी है, हम खेलेंगे और जीतेंगे।
ममता ने फिर खेला बंगालर कार्ड, कहा- बंगाल में बंगाली राज करेगा
इस दौरान, ममता ने एक बार फिर बंगाली कार्ड भी खेला और कहा कि बंगाल में कोई बंगाली ही राज करेगा। ममता ने कहा कि केंद्र सरकार इस चुनाव में अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। हम अपनी लड़ाई लड़ लेंगे। ममता ने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आप पीएम के तौर पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन भाजपा नेता के तौर पर ऐसा न करें। यदि आपको लगता है कि बंगाल को आप दबा लेंगे तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम भगोड़े नहीं हैं, बल्कि हम जमीनी लोग हैं। हमें यहां की जमीनी हकीकत पूरी तरह पता है। बंगाल में हमेशा से कई चरणों में मतदान होता रहा है। 2016 में यहां सात चरणों में चुनाव हुआ था।