कोलकाता, समाज्ञा : भाजपा ने आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन समारोह के दिन पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा और वहीं आगामी 1 अगस्त को बकरीद को लॉकडाउन से अलग रखने पर सवाल खड़ा किया है। इस पर, भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी का रूख हमेशा अल्पसंख्यकों के पक्ष वाला रहा है। उन्हें यह तो ध्यान है कि बकरीद में लॉकडाउन नहीं होना है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 550 साल पुरानी समस्या राम मंदिर समस्या का निराकरण हो रहा है। राममंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। जिस राम मंदिर के आंदोलन में हजारों लोगों के प्राण गंवाए। इनमें कोलकाता के भी दो नौवजान थे, लेकिन ममता बनर्जी ने इसे नजरदांज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस देश के बहुसंख्यक समाज की श्रद्धा, आस्था व विश्वास की चिंता नहीं करते हुए सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की नीति के कारण ही अल्पसंख्यक लोगों की भावना की चिंता करना ममता सरकार की खुली नीति है। इस कारण जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा यदि ममता बनर्जी ने बकरीद में लॉकडाउन की छुट्टी दी है, तो 5 अगस्त को विश्व की प्रमुख घटनाओं में एक घटना राम मंदिर का शिलान्यास है। यदि उस दिन आधे दिन की भी छुट्टी दे देती, तो लोगों को लगता कि हम हिंदुस्तान में रह रहे हैं। मैं ममता बनर्जी की इस तुष्टिकरण की नीति की निंदा करता हूं।
ममता को बकरीद का ख्याल पर राम मंदिर भूमि पूजन का नहीं : कैलाश विजयवर्गीय
