कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री की मुखर आलोचक बनर्जी ने मोदी के स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।उन्होंने ट्वीट किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। आगामी वर्ष में उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हूं।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजभवन परिसर में पौधारोपण किया।उन्होंने जामुन, अनार और लीची के पौधे लगाए।भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए।पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
