कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और लोगों से कोविड-19 के प्रति एहतियात बरतते हुए पर्व मनाने का आह्वान किया।बनर्जी ने ट्वीट किया कि आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। इस शुभ अवसर पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे और सभी को स्वास्थ्य तथा समृद्धि मिले। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति एहतियात बरतते हुए पर्व मनाएं।राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा का आयोजन करने वालों के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं और लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।
ममता बनर्जी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
