दार्जलिंगः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने नागरिकता संसोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनपीआर) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ दार्जलिंग में रैली निकाली। ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर है, जहाँ दूसरे दिन उन्होंने दार्जलिंग में क़रीब पांच किलोमीटर पैदल पदयात्रा कर लोगों को संबोधित किया और लोगों से सीधा बातचीत किया। ममता बनर्जी पाल्स पोलियो केंद्रों पर भी जाकर वहां आये शिशुओं को पोलियो वाली दवा भी पिलाई और वहाँ मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से जानकारी भी ली। इस दौरे पर उन्होंने बच्चों के लिए कपड़ों का भी वितरण किया। उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर उन्हें यह भरोसा दिया की जल्द से जल्द उनकी परेशानियों का समाधान किया जाएगा।
सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ ममता बनर्जी की दार्जलिंग में रैली
