कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कद्दावर माकपा नेता ज्योति बसु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। बसु 1977 से 2000 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे। बनर्जी ने ट्वीट किया, “बांग्ला के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहे हैं।” सबसे लंबे समय तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रहने वाले बसु ने 95 साल की उम्र में 17 जनवरी 2010 को अंतिम सांस ली थी। बसु का जन्म आठ जुलाई 1914 को हुआ था। उन्होंने अपनी पार्टी को पश्चिम बंगाल में पांच बार लगातार जीत दिलाई थी।
ज्योति बसु की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
