कोलकाता : अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और राज्य में जारी सियासी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां के लोगों को नजरअंदाज किया इसलिए पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। ममता ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के बलबूते अपनी ताकत बढ़ाने और विपक्षी शासित राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने की “साजिश रचने” का आरोप लगाया। कानपुर गोलीबारी कांड का जिक्र करते हुए ममता ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में हर तरफ जंगलराज कायम है। आलम यह है कि योगी सरकार ने मामले में सबूत तक मिटवा दिए।
ममता बनर्जी ने एक रैली में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार ने हमें नजरअंदाज किया। पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बाहरी लोग राज्य को नहीं चलाएंगे। यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। वे सिर्फ लोगों को मारने और चीजों को जलाने की बात करते हैं।’ ममता ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों और पैसे के बल पर बंगाल की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से साजिश रची जा रही है। बीजेपी सबसे विनाशकारी पार्टी है जिसे देश ने कभी देखा है।