कोलकाता : तीन विधानसभा केंद्रों में उप-चुनाव में पूरे अंक पाने के बाद अब लक्ष्य निगर चनाव पर। अब कुछ दिन ही शेष बचे है। अंतिम समय में रणनिति निर्धारण की तैयारी चल रही है। इस बीच, शुक्रवार को सत्तारूढ़ पार्टी ने तृणमूल भवन मे बैठक की। वहीं, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नगर चुनाव में टिकट पाने के लिए कड़ा संदेश दिया। सूत्रों के अनुसार, बैठक में, ममता ने कहा कि नगर चुनाव में पार्टी ही उम्मीदवार का चयन करेंगे। इसलिए, इस पर आपसे में कोई विवाद न करें। सूत्रों के अनुसार, इसके बाद, भाजपा का नाम लिए बिना ममता ने कहा कि इसे लेकर कुछ लोग आपस में झगड़ा पैदा करने की कोशिश करेंगे। उनकी बातों को ध्यान देने की जरुरत नहीं है। हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हर कोई पार्टी से प्यार करता है, इसलिए सभी को पार्टी के फैसले को मानना होगा।
नगर चुनाव में टिकट को लेकर ममता ने किया नेताओं को सतर्क
