कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।” ममता विभिन्न मु्द्दों पर चर्चा के लिये बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं। मोदी ने ममता की बधाई स्वीकार करते हुए अंग्रेजी और बंगाली में ट्वीट किया, “धन्यावाद ममता दीदी।” ममता बुधवार को होने वाली बैठक के लिये रवाना हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल को दिये जाने वाले कोष, राज्य का नाम बदलने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी मोदी को बधाई दी। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण, विचार,अथक प्रयास और कुशल नेतृत्व ने देश को नयी ऊंचाई पर ले जाने में मदद की है और देश अपने पुराने वैभव को पा लेने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘‘उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर लाखों लोगों के साथ मैं भी बधाई देता हूं और उनकी लंबी आयु तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जवाब आया- शुक्रिया ममता दीदी
