कोलकाता : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा करने के लिए ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार ने 23 मार्च को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शाम चार बजे होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों को पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगी। राज्य के सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने कहा है कि वे इस बैठक में शामिल होंगे। माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी पार्टी बैठक में शामिल होगी और इस वैश्विक महामारी की समस्या से निपटने के लिए सुझाव देगी। इस कदम का स्वागत करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि उनकी पार्टी भी बैठक में शामिल होगी। उन्होंने कहा, “हम निर्णय का स्वागत करते हैं। हमें पत्र मिला है। हम बैठक में शामिल होंगे।” राज्य भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल होंगे।