कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अमित शाह केवल बीजेपी के नेता नहीं देश के गृह मंत्री भी हैं। लेकिन उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ नहीं किया बल्कि ‘सबका सर्वनाश’ कर दिया।
मता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘नागरिकता कानून और एनआरसी को वापस ले लीजिए वरना मैं देखती हूं कि आप इसे यहां कैसे लागू करते हैं। बीजेपी पूरे देश को हिरासत केन्द्र में बदलना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। अमित शाह का कहना है कि आधार कार्ड (नागरिकता का) सबूत नहीं है, फिर आप इसके साथ सब कुछ क्यों जोड़ रहे हैं?’
अमित शाह से कहा- आपका काम आग बुझाना
ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शनों पर कहा, ‘मैं केन्द्रीय गृह मंत्री से देश का ध्यान रखने और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की अपील करूंगी। आपका काम आग बुझाना है। मैं अमित शाह से यह सुनिश्चित करने की गुजारिश करती हूं कि देश संशोधित नागरिकता कानून की आग में ना जले।’
आज ममता की रैली का तीसरा दिन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड इलाके में डोरिना क्रॉसिंग तक मार्च निकाल रही हैं। आज उनकी नो सीएए नो एनआरसी रैली का तीसरा दिन है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान हिंसा की कोई खबर नहीं है।