कोलकाता : सिलिगुड़ी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम पाकिस्तान के राजदूत हैं जो हर मामले पर उसका महिमामंडन करते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने सीएए का विरोध करने वालों को पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की नसीहत दी थी।
ममता ने रैली में पीएम से सवाल किया, ‘आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत ? आप हर मामले पर पाकिस्तान का महिमामंडन क्यों करते हैं? ममता ने सिलीगुड़ी रैली में पूछा कि क्या प्रधानमंत्री भारत के बारे में भूल गए हैं जो उन्हें बार-बार पाकिस्तान के बारे में बात करने आवश्यकता पड़ती है।’
वहीं, ममता ने एनआरसी और सीएए पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए आरोप लगाया पार्टी के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर पीएम कहते हैं कि एनआरसी नहीं होगा और दूसरी तरफ गृह मंत्री और दूसरे नेता कहते हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगा। ममता ने कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी हमें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी।
परेड में झांकी को इजाजत नहीं
गणतंत्र दिवस
परेड
में
पश्चिम
बंगाल
की योजनाओं
को रेखांकित
करने
वाली
झांकी
के प्रस्ताव
को मंजूरी
नहीं
मिलने
पर गुरुवार
को तृणमूल
कांग्रेस
ने बीजेपी
की केंद्र
सरकार
पर हमला
बोला
और आरोप
लगाया
कि संशोधित
नागरिकता
कानून
का विरोध
करने
के कारण
राज्य
के लोगों
का अपमान
किया
गया।
प्रदेश
बीजेपी
ने इस पर तुरंत
पलटवार
करते
हुए
आरोप
लगाया
कि तृणमूल
सरकार
ने नियमों
और प्रक्रियाओं
का सही
तरीके
से पालन
नहीं
किया
और इसी
कारण
यह प्रस्ताव
खारिज
हुआ।