कोलकाता : भाजपा के कई कार्यकता एक झटके में तृणमूल में शामिल हुए। बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम में इसकी जानकारी दी। इस दिन, उन्होंने कहा कि हुगली जिले के छह भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हुए हैं। इनमें मण्डल अध्यक्ष और महासचिव भी शामिल हैं। बॉबी हकीम ने यह भी दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के एक कार्यकर्ता ने भी तृणमूल का दामन थामा। इस संबंध में, बॉबी ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, गरीबी बढ़ रही है, जीडीपी घट रही है और भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए एनआरसी, सीएए पर चर्रा कर रही हैं। एनआरसी पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए बॉबी ने कहा कि वह कोर्ट के बयानों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं
मेयर का हाथ थाम मंडल अध्यक्ष समेत कई भाजपा कार्यकर्ता हुए तृणमूल में शामिल
