कोरोना वायरस: मारुति, होंडा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने कारखानों में कामकाज रोका

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये मारुति सुजूकी (एमएसआई), महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और होंडा कार्स सहित देश की कई प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने देशभर में अपने कारखानों में अगले आदेश तक के लिये उत्पादन कार्य रोक दिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने से बचाव के लिये लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा जा रहा है। भारत में भी सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिये कई एहतियाती कदम उठाये हैं। इसी के मद्देनजर वाहन कंपनियों ने कुछ समय के लिये कारखानों को बंद रखने का फैसला किया है ताकि उनके कर्मचारी घर पर ही रहें और संक्रमण से बच सकें। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने गुड़गांव और मानेसर कारखानों में तुरंत प्रभाव से उत्पादन कार्य रोक दिया। वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भी 31 मार्च तक देश में स्थित अपने दो कारखानों में गतिविधियां बंद रखने की घोषणा की है। इसी प्रकार महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (एम एण्ड एम) ने भी महाराष्ट्र में अपने सभी विनिर्माण गतिविधियों को अगले आदेश तक निलंबित रखने की घोषणा की है। वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने भी देश में अपने कारखानों में कामकाज को इस माह के अंत तक बंद रखने की घोषणा की है। दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो कार्प और होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने सभी विनिर्माण कारखानों में कामकाज निलंबित कर दिया है। मारुति सुजूकी ने रविवार को जारी वक्तव्य में कहा है, ‘‘कंपनी अपने हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर स्थित कारखानों और कार्यालयों में कामकाज को अगले आदेश तक के लिये तुरंत प्रभाव से बंद कर रही है।’’कंपनी ने कहा है कि उसका हरियाणा के ही रोहतक स्थित शोध और विकास केन्द्र भी इस दौरान बंद रहेगा। कंपनी ने कहा है कि कामकाज बंद रखने की यह अवधि सरकार की नीति पर निर्भर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *