कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बऊबाजार इलाके की एक इमारत के तीसरे तल्ले में रविवार को आग लग गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि इस आग की शुरुआत इमारत के किसी रसोई घर से हुई। इस आग में घायल तीन निवासियों को स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही बचा लिया और पास ही के कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ओर हॉस्पिटल में भेज दिया गया। फिर ४ दमकल दलों की सहायता से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया।
बऊबाज़ार के इमारत में लगी आग में तीन घायल
