सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मेट्रो का परिचालन संभव नहीं

अंतिम निर्णय लेगा रेल बोर्ड

रेल मंत्रालय को पत्र लिखेगी राज्य सरकार


कोलकाता, समाज्ञा : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेट्रो ट्रेनों का परिचालन करना संभव नहीं है। सोमवार के नवान्न में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर यह बता दिया। किन्तु जुलाई में मेट्रो चलाया जाएगा या नहीं, इस बारे में अंतिम निर्णय रेल बोर्ड ही लेगा। हालांकि प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि मेट्रो परिसेवा इतनी जल्दी शुरु नहीं किया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि इस माह के शुरुआत से ही यातायात के सभी साधनों का परिचालन किया जा रहा है। अभी तक तो ट्रेन परिसेवा नहीं चल रही है लेकिन बस, टैक्सी और कैब का परिचालन किया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यदि संभव है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके मेट्रो चलाना संभव होता है, तो जुलाई माह से ही मेट्रो परिसेवा को शुरु किया जा सकता है। इसी मामले में सोमवार को मेट्रो के 3 प्रतिनिधियों के साथ नवान्न में गृह सचिव अलापन बनर्जी के साथ बैठक की। इस बैठक में परिवहन सचिव प्रभात मिश्र, कोलकाता के कमिश्नर अनुज शर्मा और बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा भी उपस्थित थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में मेट्रो प्रबंधन की तरफ से स्पष्ट तौर से बता दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेट्रो चलाना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि अभी मेट्रो सेवाएं शुरु नहीं होकर 12 अगस्त तक बंद ही रहने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *