मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाने का दिया आश्वासन
हुगली : पश्चिम बंगाल राज्य के शहरी विकास मंत्री व मेयर फिरहाद हाकिम शनिवार की शाम गोघाट के नकुंड़ा पंचायत इलाके में पहुंचे वहां उन्होंने मृत तृणमूल समर्थक लाल चंद बाग के परिजनों से मुलाकात की। एक विशाल रैली के जरिये पीड़ित परिवार के घर तक फिरहाद हाकिम पंहुचे। घर पहुंचकर मृत की पत्नी रीना बाग और मां पारुल बाग से मुलाकात करने कर बाद उनसे बातचीत की। उनका हाल जाना उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। मंत्री को सामने देखकर परिजनों के आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी। उन्होंने छोटे बच्चे को गोद में लेकर स्नेह से उसपर हाथ फेरा और पीड़ित परिवार को न्याय की आस दिलवाई। उन्होंने कहा कि हत्यारों को उनके किये की सजा मिलेगी। कानून उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देगी। मंत्री फिरहाद हाकिम ने मृत लाल चंद बाग की पत्नी रीना बाग को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया, साथ ही उनकी दो नन्ही बच्चियों का पढ़ाई लिखाई का जिम्मा भी उठाया। यह बातें मृत लाल चंद की पत्नी रीना बाग ने मीडियाकर्मियों को बताई। गौर है कि बीते दिनों काम से घर लौट रहे तृणमूल समर्थक लाल चंद बाग की कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के पास ही पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। लाल चंद तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय समर्थक थे। इस घटना का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा था।