दिल्ली से हावड़ा पहुंचे 2 परिवारों को उनके घर पहुंचाने में की मदद
हावड़ा, समाज्ञा: शनिवार को लॉकडाउन में मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की उदारता देखने को मिली। दरअसल नयी दिल्ली से हावड़ा पहुंचे व वाहन के लिए हावड़ा ब्रिज पर खड़े दो परिवार को परेशान देखकर खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री व हावड़ा सदर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रतन शुक्ला ने गाड़ी रोक कर उनसे बात की और घर पहुंचने में दोनों परिवार की मदद की। ये सभी नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन से शनिवार सुबह हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे। उन्हें कोलकाता के न्यू अलीपुर जाना था।
जानकारी के मुताबिक उक्त
दो परिवार के 10 सदस्य सुबह करीब 10.30 बजे हावड़ा स्टेशन उतरे। इनमें महिला, बच्चे व बुर्जुग भी शामिल थे। गुरुवार की तरह शनिवार को राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम ठीक नहीं था। स्टेशन के बाहर इक्का-दुक्का टैक्सियां व निजी वाहनों को देखा गया, लेकिन चालक बहुत अधिक किराया मांग रहे थे। ये सभी स्टेशन से बाहर निकले और टैक्सी व अन्य वाहन नहीं मिलने पर सामान लेकर पैदल चल पड़े। थोड़ा विश्राम करने के लिए हावड़ा ब्रिज के 8 नंबर पिलर के पास दोनों परिवार के सदस्य सामान लेकर बैठ गये। इसी दौरान करीब 12.45 बजे मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला हावड़ा ब्रिज से गुजर रहे थे। मंत्री ने उक्त लोगों को हावड़ा ब्रिज पर बैठे देख कर गाड़ी रोक दी। इधर मंत्री की गाड़ी रुकते देख मौके पर तैनात पुलिस कर्मी भी हरकत में आये। मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी पहुंच गये। मंत्री ने दोनों परिवार के सदस्यों को अपना परिचय देते हुए उनसे बात की। मामले की जानकारी लगने के बाद उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से आग्रह किया कि वे दो गाड़ियों का इंतजाम कर इन सभी को न्यू अलीपुर भेज दें। इसके बाद मंत्री के पहल से तुरंत पुलिस की दो गाड़ियां पहुंची और सभी को उनके घर पहुंचाया गया।