कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री निर्मल मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि राज्य के श्रम मंत्री में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें शनिवार रात को कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि उलुबेरिया उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को हल्का बुखार है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत है।अधिकारी ने कहा कि वह ठीक हैं। हम उनकी करीब से निगरानी कर रहे हैं। उनकी अन्य बीमारियां चिंता का विषय हैं।सूत्रों ने बताया कि माझी को सितंबर में मस्तिष्काघात हुआ था और वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे।गौरतलब है कि राज्य के कई मंत्री अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इसे शिकस्त दे चुके हैं।