मुम्बई: ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी बहुप्रतीक्षित सीरिज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगा।
मिर्जापुर पर आधारित यह अपराध-ड्रामा पहले सीजन में काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
इसके दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौर, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग एक बार फिर नजर आएंगे। वहीं इस बार इनके साथ इस बार विजय वर्मा, प्रियांशु पेनयुली और ईशा तलवार भी होंगे।
‘अमेजन प्राइम वीडियो, इंडिया ओरिजनल्स’ की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा कि शो ने भारतीय दर्शकों के लिए कहानी कहने का एक नया तरीका पेश किया था, इसके किरदार काफी लोकप्रिय हो गए थे। हमें यकीन है कि सीजन 2 भी हमारे दर्शकों को काफी पसंद आएगा।
इस सीरिज का निर्माण ‘एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट’ और निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है।
मिर्जापुर का दूसरी सीजन 23 अक्टूबर को होगा रिलीज
