सुनील देवधर तीन जिलों में संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे और दिल्ली को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे
कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए मछली की आंख की तरह महत्वपूर्ण हो चुका है। हर हाल में पार्टी राज्य की सत्ता पर आरूढ़ होने का लक्ष्य लेकर चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा बंगाल में 200 प्लस सीटें जीतने का टार्गेट मिलने के बाद मंगलवार को कोलकाता में पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई। इसमें जीत की रणनीति के कारगर प्रभाव के लिए पूरे बंगाल को 5 जोन में बांटा गया है। खास बात यह है कि प्रत्येक जोन में समन्वय और बेहतर तालमेल की जिम्मेवारी एक-एक केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी गई है। जिन केंद्रीय नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है, उनमे सुनील देवधर, बिनोद सोनकर, दुशमंत गौतम, बिनोद तावड़े और हरीश द्विवेदी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील देवधर को मेदिनीपुर, हावड़ा और हुगली की कमान सौंपी गई है। विनोद सोनकर को राड़बंग की कमान सौंपी गई है। हरीश द्विवेदी को उत्तर बंगाल की कमान सौंपी गई है। वहीं, कोलकाता जोन की कमान दुष्यंत गौतम को जबकि बिनोद जावड़े को नवद्वीप की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, विस्तारक जिलों में बूथ स्तर तक पहुंचेंगे। अमित मालवीय राज्य में आईटी सेल की गतिविधियों की देखभाल करेंगे। 2021 विधानसभा को ध्यान में रखते हुए, उन्हें राज्य के सहायक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। भाजपा के केंद्रीय नेता सुनील देवधर तीन जिलों में संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे और दिल्ली को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे। बाकी प्रभारियों की भी यही जिम्मेवारी होगी।