पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर बुलाए गए बंद का मिला-जुला असर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के खानकुल में पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा बुलाया गया 12 घंटे का बंद रविवार को सुबह छह बजे शुरू हुआ और अभी तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बंद पर मिला-जुला असर देखने को मिला तथा कुछ दुकानें खुली रहीं और बहुत कम लोग सड़कों पर घूमते नजर आए।भाजपा का आरोप है कि उसके कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक (40) द्वारा हुगली जिले के खानकुल उपनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के चलते तृणमूल समर्थकों ने उनकी हत्या कर दी।तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया है।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने घटना के संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *