वाराणसी: देव दीपावली के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। उनके स्वागत के लिए पूरे वाराणसी को दीयों से जगमगा दिया गया है। एक लाइट शो का भी प्रबंध किया गया था। मोदीजी ने इससे पहले फरवरी में इस राज्य का दौरा किया था जिसके बाद महामारी के कारण अब सीधा नौ महीने बाद वह यहां आए हैं। त्योहार में शामिल होने से पहले उन्होंने 78 किमी लंबे सिक्स लेन वाराणसी – प्रयागराज नेशनल हाईवे का उद्घाटन किया।
वाराणसी के अपने इस दौरे पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। वाराणसी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इन वर्षों में बनारस या उसके आस पास में पिछले कुछ सालों से जितने हाईवे, फ्लाईओवर, सड़कों के निर्माण हुए हैं, इससे पहले कभी नहीं हुए थे। योगी जी एवं उनके कार्यकर्ताओं के कार्यों के कारण उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस प्रदेश बन गया है। आज यूपी एक्सप्रेसवे और बंदरगाहों से जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से हम गावों के समीप शीतगृह के प्रबंध कराने का भी प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए अलग कर दिए गए हैं। किसानों के जल्द खराब हो जाने वाली उपज के लिए भी हमने केंद्र का निर्माण करवाया जिसके कारण उनकी बिक्री जल्दी हो जाती है। प्रधानमन्त्री ने एमएसपी पर अपना पक्ष स्पष्ट किया।