ह्यूस्टन : ‘हाउडी मोदी’ यानी ‘हाउ डू यू डू मोदी?’ जब इस भव्य कार्यक्रम को संबोधित करने पीएम मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों को इसका जवाब भी दिया। पीएम मोदी ने 10 अलग-अलग भाषाओं में इसका जवाब दिया और उन्हें बताया कि ‘सब बढ़िया है। भारत में सब ठीक है।’ उनके इतना कहते ही राष्ट्रपति ट्रंप सहित स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी खिलखिला उठे। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है। लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं। इसलिए जब आपने पूछा है, हाउडी मोदी। तो मेरा मन बस यही जवाब देता है- भारत में सब अच्छा है।’ उसके बाद उन्होंने पंजाबी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, बांग्ला सहित 10 भाषाओं में इसका जवाब दिया। आगे उन्होंने कहा, ‘हमारे अमेरिकी मित्रों को आश्चर्य हो रहा होगा कि मैंने क्या बोला है। मैंने इतना ही कहा है कि सबकुछ अच्छा है। लेकिन भारत की कुछ अलग-अलग भाषाओं में कहा है। हमारी लोकतांत्रिक और उदार संस्कृति की पहचान है। हमारे देश में सैंकड़ों भाषाएं, बोलियां सह-अस्तित्व की भावना से आगे बढ़ रही हैं।’ पीएम मोदी के इतना कहते ही पहली पंक्ति में बैठे राष्ट्रपति ट्रंप सहित वहां मौजूद अमेरिकी सांसद हंस पड़े।
मोदी ने 10 भाषाओं में दिया ‘हाउडी मोदी’ का जवाब, खिलखिला उठे ट्रंप
