उलानबातेरः चीन में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए मंगोलिया ने चीन से लगती अपनी सीमा पर कार और पैदल यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।मंगोलिया में अभी निमोनिया जैसे वायरस का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।कोरोनावायरस से अब तक मंगोलिया के पड़ोसी देश चीन में 81 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि यहां अभी तक इसका एक भी मामला सामने नहीं आया है। चीन के क्षेत्र इनर मंगोलिया में भी कोरोनावायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं।
मंगोलिया ने चीन से लगती सीमा बंद की
